जबलपुर, इंदौर में सड़क हादसों पर एमपी मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

जबलपुर, इंदौर में सड़क हादसों पर एमपी मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 14:37 GMT
जबलपुर, इंदौर में सड़क हादसों पर एमपी मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी मानवाधिकार आयोग ने जबलपुर और इंदौर में हुए सड़क हादसों पर संज्ञान लिया है। जबलपुर में सड़क हादसों में एक साल के दौरान 352 मौतें और इंदौर में 431 मौतें हो जाने की स्थिति पर संज्ञान लिया गया है। आयोग ने इस सिलसिले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी जबलपुर और इंदौर से रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने इन अधिकारियों से जानना चाहा है कि इन हादसों की क्या वजह रही? और इन्हें रोकने के क्या इंतजाम किये गए? आयोग इस सिलसिले में की गई कार्यवाही से भी अवगत होना चाहता है। आयोग ने यह भी जानकारी चाही है कि यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने की दिशा में कितने व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ क्या वैधानिक कदम उठाए गए?

आयोग ने इसी तरह की जानकारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी भोपाल से भी तलब की है क्योंकि आंकड़ों के अनुसार भोपाल में 248 मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होने की जानकारी सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की रिसर्च विंग से जारी किये गए हैं, जिसके आधार पर आयोग ने उक्त बिन्दुओं पर अधिकारियों से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। 

Similar News