कोरोना से 578 ने गंवाई जान, मुआवजे के लिए आए 1190 आवेदन

गोंदिया कोरोना से 578 ने गंवाई जान, मुआवजे के लिए आए 1190 आवेदन

Tejinder Singh
Update: 2022-01-12 14:04 GMT
कोरोना से 578 ने गंवाई जान, मुआवजे के लिए आए 1190 आवेदन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोरोना संक्रमण से मृत होनेवाले परिवारों को शासन की ओर से मदद के रूप में 50 हजार रुपए देने की योजना शुरू की गयी है। गोंदिया जिले में अब तक प्रशासन द्वारा कोरोना से मृत होनेवालों की संख्या 578 बतायी गयी है। लेकिन जिले के 1190 पीड़ित परिवारों ने मुआवजा मिलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है। जिससे अब सवाल यह निर्माण हो रहा है कि कोरोना से मृत्यु की संख्या कम और आवेदनों की संख्या कैसे बढ़ रही हंै। जिसकी जांच पड़ताल जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है। गोंदिया जिले में मार्च 2020 से 2021 तक कोरोना की महामारी देखी गयी। इस कालावधि में हजारों नागरिक कोरोना की चपेट में आकर सैकड़ों मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है। जिला प्रशासन व्दारा जानकारी दी गयी कि जिले में अब तक 578 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुयी हैं। मृत परिवारों को मदद के रूप में शासन व्दारा 50 हजार रुपए का अनुदान देने की योजना शुरू कर दी गयी है। इसके लिए शासन ने आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। ऐसा लग रहा था कि 578 मृत परिवारों की ओर से ही अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तूत किए जायेंगे। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में मुआवजा प्राप्त करने के लिए जिले के 1190 परिजनों ने ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किए है। इन आवेदनों की संख्या को देखते हुए अब यह प्रश्न निर्माण हो गया कि मृतकों की संख्या कम और मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवेदनों की संख्या दोगुनी कैसे क्या हुई है? प्राप्त आवेदनों की जांच पड़ताल जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है। 

473 के खातों में अनुदान की राशि जमा

राजन चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय के मुताबिक कोरोना से मृत परिजनों को मदद के रूप में शासन की ओर से 50 हजार रूपए अनुदान देने की योजना शुरू की गयी है। इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे है। अब तक 1190 आवेदनकर्ताओं ने आवेदन किया है। जिनमें से 473 आवेदनों को पात्र कर उनके खातों में अनुदान की राशि जमा की गयी है। अन्य आवेदनों की जांच पड़ताल शुरू है।
 

Tags:    

Similar News