नहीं मनाया पोला- करंट लगने से 6 गांयों और दो बैलों की मौत

अलग- अलग हादसे नहीं मनाया पोला- करंट लगने से 6 गांयों और दो बैलों की मौत

Tejinder Singh
Update: 2022-08-26 14:11 GMT
नहीं मनाया पोला- करंट लगने से 6 गांयों और दो बैलों की मौत

डिजिटल डेस्क, परतूर, शेख अतहर। पोला त्यौहार के दिन खेत में चरने गई 6 गांयों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना 26 अगस्त की दोपहर को घटी। जिसके बाद इलाके के किसानों मैं बैचैनी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक शमसुंदर कौठाले ने टीमों के साथ दौरा किया। वास्तव में करंट किसने और क्यों लगाया था,  इस बारे में पुलिस निरीक्षक शमसुंदर कौथले ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है, जांच के दौरान खुलासा होगा। पूर्व सरपंच प्रशांत बोंगे ने बताया कि गांव में करंट से गायों की मौत के कारण पोला नहीं मनाया गया. किसानों ने दुख जताते हुए त्यौहार नहीं मनाने का फैसला किया। परतुर तहसील के अंबा गांव में बागेश्वरी मंदिर के पीछे खेत में चरने गए मवेशी हादसे का शिकार हो गए। करंट के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही हैं। 

घनसावंगी तहसील के घोंशी गांव में भी घटना

उधर दूसरी घटना जालना जिले के घनसावंगी तहसील के घोंशी गांव की खदान में घटी। पोले के अवसर पर बैलों को नहलाने के लिए ले जाने के बाद पानी में डूबसे से दो बैलों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान सीताराम आव्हाड दोपहर करीब 12 बजे अपने बैल जोड़ी को गांव के पास खदान में नहलाने के लिए ले गया था। जो गांव से करीब एक किलोमीटर दूर है। दोनों बैलों के पानी में उतरने के बाद उनमें एक बैल का पैर फंस गया और बैल पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए किसान सीताराम ने सहायता के लिए आसपास शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की। कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद उसके दोनों बैल पानी में डूब गए। इस घटना से गांव में शोक की लहर फैली। किसान सीताराम के पास एक जोड़ी बैल थे, उन्हीं के भरोसे परिवार का पेट पल रहा था।


 

Tags: