इंदौर : शराब ठेकों में 41 करोड़ का घोटाला, 6 अफसर सस्पेंड, 20 का ट्रांसफर

इंदौर : शराब ठेकों में 41 करोड़ का घोटाला, 6 अफसर सस्पेंड, 20 का ट्रांसफर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-05 17:19 GMT
इंदौर : शराब ठेकों में 41 करोड़ का घोटाला, 6 अफसर सस्पेंड, 20 का ट्रांसफर

डिजिटल डेस्क, इंदौर। शराब ठेकों के 41.40 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त संजीवकुमार दुबे सहित छह अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। उपायुक्त विनोद रघुवंशी का ट्रांसफर कर दिया गया है। सस्पेंड हुए अधिकारियों में लसूड़िया आबकारी वेयरहाउस के प्रभारी डीएस सिसोदिया, महू वेयर हाउस के प्रभारी सुखनंदन पाठक, सब इंस्पेक्टर कौशल्या सबवानी, हेड क्लर्क धनराज सिंह परमार और अनमोल गुप्ता भी शामिल हैं। साथ ही इंदौर में 3 साल से अधिक समय से जमे 20 अधिकारियों और बाबुओं का ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें उपायुक्त के अलावा 7 जिला आबकारी अधिकारी, 11 आबकारी उप निरीक्षक और एक लिपिक शामिल है।

फर्जी बैंक चालान के जरिये शराब ठेके हासिल करने के मामले का खुलासा होने के बाद आबकारी और वित्त विभाग दोनों की बदनामी हो रही थी। इसलिए वित्त मंत्री जयंत मलैया ने इंदौर में यह बड़ा कदम उठाया। फर्जी बैंक चालान की 41.40 करोढ़ की राशि में से अब तक 23 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है। बाकी की राशि दोषी ठेकेदारों की संपत्ति कुर्क करके वसूल की जाएगी।

Similar News