50 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रूपये है बाजार मूल्य

50 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रूपये है बाजार मूल्य

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-13 12:55 GMT
50 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रूपये है बाजार मूल्य

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नशा के सौदागरों पर लगातार दबिश देते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पांच लाख मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । गौरतलब है कि पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा नशा के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध )  शिवेशसिह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली/गढ़ा दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना माढेताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपी को 50 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ने से सफलता हासिल हुई है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

थाना माढोताल में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो आसमानी रंग कर फुल शर्ट व नीला पैंट पहने है जिसकी उम्र 40-50 वर्ष होगी, पाटन बाईपास रोड किनारे अपने पास काफी मात्रा में मादक पदार्थ स्मैक रखे हुये विक्रय करने हेतु किसी ग्राहक के इंतजार में खडा है। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना माढेताल एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी । मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का व्यक्ति पाटन बाईपास में  खडा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा इसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । आरोपी ने अपना नाम बालाराम गुप्ता निवासी सुवासरा दाल मण्डी थाना सुवासरा जिला मंदसौर बताया । तलाशी लेने पर उसके पैंट के दाहिनी जेब मे एक सफेद पॉलीथीन में मादक पदार्थ स्मैक मिला जो तौल करने पर 50 ग्राम था ।  इसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 5 लाख रूपये है । पुलिस ने माल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना माढोताल में धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है । उक्त स्मैक कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News