तहसीलदार से अभद्रता करने के आरोपी को भेजा सेंट्रल जेल

सतना तहसीलदार से अभद्रता करने के आरोपी को भेजा सेंट्रल जेल

Safal Upadhyay
Update: 2022-12-22 07:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। बिरसिंहपुर के तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार अजीत तिवारी से अभद्रता करने की शिकायत पर सभापुर पुलिस ने उजैनी निवासी अरविंद पुत्र रामाधार मिश्रा 50 वर्ष, को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी को मंगलवार की शाम को ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के कारण आरोपी को रातभर थाने में रखा गया और फिर बुधवार सुबह सेंट्रल जेल में दाखिल करा दिया गया।

बेटे पर कार्रवाई की नाराजगी

थाना प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले अरविंद मिश्रा के बेटे पंकज मिश्रा को स्कूली छात्राओं से छेडख़ानी की शिकायत पर गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी, जिसमें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार अजीत तिवारी ने उसे जेल भेज दिया था। इस बात से नाराज आरोपी अरविंद मंगलवार दोपहर को तहसील कार्यालय पहुंच गया और गाली-गलौज कर दी, जिसकी सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार ने थाने में सूचना देकर आरोपी को पकड़वा दिया। 
 

Tags:    

Similar News