आमगांव-गोंदिया महामार्ग हुआ खस्ताहाल, परेशान हो रहे यात्री

गोंदिया आमगांव-गोंदिया महामार्ग हुआ खस्ताहाल, परेशान हो रहे यात्री

Tejinder Singh
Update: 2022-04-27 13:57 GMT
आमगांव-गोंदिया महामार्ग हुआ खस्ताहाल, परेशान हो रहे यात्री

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव-गोंदिया राज्य मार्ग अब राष्ट्रीय महामार्ग के रूप में परिवर्तित होने जा रहा है एवं इसका कार्य भी शुरू हो चुका है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने 25 किमी लंबे इस मार्ग पर पड़ने वाले छोटे-बड़े पुलों के निर्माणकार्य के लिए जगह-जगह गड्ढों की खुदाई की है तथा खोदी गई जगह के बगल में डायवर्शन मार्ग बनाए गए हैं। 25 किमी लंबी इस सड़क पर लगभग 25 जगह इस तरह के गड्ढे खोदकर रखे गए हैं। जिसके कारण सारा मार्ग ही गड्ढों में परिवर्तित होकर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा एक ओर का मार्ग पूरा कर दूसरी ओर के मार्ग की खुदाई करने के बजाय दोनों ओर खुदाई की गई है। जिसके कारण एक गड्ढे से बचने के चक्कर में वाहन दूसरे गड्ढे में जा पहुंचता है। अनेक बार हल्के व भारी वाहनों के वाहन चालकों का गड्ढों एवं धूल के कारण सामने का कोई दृश्य नजर नहीं आने के कारण उनका वाहनों पर से नियंत्रण छूट जाता है। फलस्वरूप इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इधर, कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इस मार्ग पर जहां-जहां गड्ढे खोदे गए हैं, वहां वाहन धीरे चलाईये, कार्य प्रगतिपथ पर है, डायवर्शन मार्ग दिशा-दर्शक फलक तक नहीं लगाए गए हैं। स्थिति यह है कि 25 किमी का लंबा मार्ग तय करने के लिए वाहनों को एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है। इस समस्या के चलतें इस मार्ग के नवनिर्माण की गति बढ़ाए जाने के साथ ही वाहन चालकों को चलने के लिए सुरक्षित मार्ग दिए जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है, लेकिन लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस ओर अनदेखी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News