पीले चावल घर-घर देकर आशा कार्यकर्ता पेरेंट्स को कर रही जागरूक

पन्ना पीले चावल घर-घर देकर आशा कार्यकर्ता पेरेंट्स को कर रही जागरूक

Ankita Rai
Update: 2022-02-26 06:59 GMT
पीले चावल घर-घर देकर आशा कार्यकर्ता पेरेंट्स को कर रही जागरूक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संपूर्ण पन्ना जिले में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलाया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता  अपने-अपने ग्रामों में पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर जहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे हैं उन्हें पीले चावल देकर 27 फरवरी दिन रविवार को पल्स पोलियो बूथ पर आमंत्रित कर रही हैं। डीसीएम दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि हमारा लक्ष्य 27 फरवरी को प्रत्येक बूथ पर लगभग 70 से 80: बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिंदगी की दो बूंद दवा पिलाना रहेगा जिससे पोलियो हमारे देश से हमेशा के लिए चला जाए। 1 मार्च को महाशिवरात्रि को शासकीय अवकाश होने के कारण 2 मार्च को घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान की टीम 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलायगी। इसके लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रचार-प्रसार के लिए सभी ब्लाकों में कार्यक्रम हो रहे हैं। ब्लॉक और जिला बैठक भी पूर्ण हो गई है। सभी  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियो को ब्लाकों की मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हे। जो पल्स पोलियो अभियान का तीनों दिन भ्रमण करेंगे और अपना प्रगति प्रतिवेदन जिला टीकाकरण अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।   

Tags:    

Similar News