शिरपुर में अति महारुद्र यज्ञ का आयोजन, लगेगा साधुसंतों का जमावड़ा

शिरपुर जैन शिरपुर में अति महारुद्र यज्ञ का आयोजन, लगेगा साधुसंतों का जमावड़ा

Tejinder Singh
Update: 2022-07-24 10:30 GMT
शिरपुर में अति महारुद्र यज्ञ का आयोजन, लगेगा साधुसंतों का जमावड़ा

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन। शिरपुर जैन में आगामी वर्ष 2023 में 2 से 10 फरवरी के दौरान अति महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है और इस यज्ञ में संपूर्ण भारत से अनेक साधुसंत महात्माओं के उपस्थित रहने की जानकारी बालब्रह्मचारी गोपालनाथ जी बाबा ने गुरुवार को पत्रकार परिषद में दी । स्थानीय अति प्राचिन नागनाथ संस्थान पर ली गई पत्रकार परिषद में गोपालनाथजी बाबा ने इस महारुद्र यज्ञ के दौरान लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च आने के साथही इसकी तैयारी को लेकर जानकारी भी दी । आयोजित 9 दिनी यज्ञ के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन से 100 पंडित ब्राह्मण उपस्थित रहने तथा भारत के लगभग सभी संत महात्माओं के यहां आने की जानकारी भी उन्होंने दी।

शीघ्रही जगतगुरु शंकराचार्य व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए उन्हें भी निमंत्रित करेंगे । यह महायज्ञ बालब्रह्मचारी गोपालनाथजी बाबा की संकल्पना से तैयार होने के कारण इसे गोपालनाथजी बाबा अति महारुद्र यज्ञ नाम दिया गया है । इस यज्ञ के दौरान यहां आनेवाले साधुसंतों और श्रध्दालुओं को असुविधा न हो, इस हेतु विविध प्रकार की समितियां स्थापित की जाएंगी । इस यज्ञ के लिये समस्त श्रध्दालुओं से तन-मन-धन से सहयोग करने का आव्हान भी उन्होंने किया । पत्रकार परिषद में बालब्रह्मचारी गोपालनाथ बाबा शिरपुर के प्रतिष्ठित नागरिक नंदूभाऊ उल्हामाले, नामदेव देशमुख, प्रकाश देशमुख, गणेश पांडव और श्रध्दालु उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News