पन्ना टाइगर रिजर्व के चौकीदार पर कुल्हाडी से हमला

पन्ना पन्ना टाइगर रिजर्व के चौकीदार पर कुल्हाडी से हमला

Ankita Rai
Update: 2022-01-22 08:17 GMT
पन्ना टाइगर रिजर्व के चौकीदार पर कुल्हाडी से हमला

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व के बफर जोन के अकोला उत्तर बांधी वीट में सुरक्षा के मौजूद चौकीदार के ऊपर कुल्हाडी से एक आदिवासी युवक द्वारा हमला किये जाने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थाईकर्मी रंगीलाल अपने वीट क्षेत्र में गस्ती का कार्य कर रहा है उसी दौरान पेड को काटते एक आदिवासी युवक पर उसकी नजर पडी, चौकीदार द्वारा आदिवासी युवक को पेड काटने से जब मना किया तो नाराज होकर आदिवासी युवक द्वारा उस पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला करने की कोशिश की। आदिवासी युवक द्वारा चलाई गई कुल्हाडी से चौकीदार रंगीलाल के सिर और पीठ पर गहरे घाव हुए है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के  कर्मचारियों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।  पन्ना टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। घायल चौकीदार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सांयकाल ६:३० बजे की है।

Tags:    

Similar News