सोने का ऐसा चढ़ावा, लगा जैसे शिर्डी में हैं

सोने का ऐसा चढ़ावा, लगा जैसे शिर्डी में हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 04:48 GMT
सोने का ऐसा चढ़ावा, लगा जैसे शिर्डी में हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर.शिर्डी के साईं मंदिर की तर्ज पर शहर में पहली बार भक्तों ने वर्धा रोड स्थित साईं मंदिर में 50 लाख रुपए के सोने का चढ़ावा चढ़ाया जाएगा। गुरु पूर्णिमा पर साईं बाबा को सोने की थाली, रुद्राक्ष की माला, तीन कटोरियां और एक गिलास अर्पित की जाएगी। साईंबाबा के दरबार को पहले ही सोने से मढ़ा जा चुका है। अब सोने की वस्तुएं अर्पित किए जाने से बाबा के दरबार का रूप और बदल जाएगा।


करीब 35 लाख की सोने की थाली

साईं सेवा मंडल के सचिव अविनाश शेगावकर ने बताया कि इस बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव काफी खास होगा, क्योंकि मंदिर के इतिहास में पहली बार बड़े पैमाने पर सोने का चढ़ावा साईं बाबा के चरणों में अर्पित किया जाएगा। 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर साईं बाबा की पूजा अब 35 लाख रुपए कीमत की सोने की थाली से होगी। 100 ग्राम का एक गिलास भी साईंबाबा को अर्पित करने की योजना है।एक भक्त की दी गई 300 ग्राम सोने की रुद्राक्ष की माला साईं बाबा को पहनाई जाएगी। रुद्राक्ष का कवच सोने से तैयार किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए होगी।इसके अलावा साढ़े चार लाख की कीमत की सोने की तीन कटोरियां दो भक्त बाबा की सेवा में अर्पित करेंगे।

Similar News