बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवार को 16 लाख रूपये की सहायता

बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवार को 16 लाख रूपये की सहायता

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-12 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बलौदाबाजार। 11सितंबर 2020 प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जिले की चार परिवार के लिये 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री सुनिल कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत ये स्वीकृतियां प्रदान की है। पानी में डूबने,बिजली गिरने,सांप अथवा बिच्छू काटने के कारण हुई मौत के कारण उनके निकट परिजनों के लिये यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में अदालत ग्राम खपराडीह तहसील भाटापारा निवासी संगीता ध्रुव के पति गोपाल धुव्र का तालाब के पानी में डूबने के कारण उसी तरह अदालत ग्राम चोरेंगा तहसील सिमगा निवासी मनहरण वर्मा,अदालत ग्राम पंडरिया तहसील बलौदाबाजार निवासी धरमीन बाई बेवा,अदालत ग्राम कोयदा तहसील बलौदाबाजार निवासी तुलसी बाई साहू को उनके पति रामसाय साहू की कुँए में डूबने से मृत्यु गयी हो इसलिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी हैं। 

Similar News