बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवारों को 28 लाख रूपये की सहायता

बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवारों को 28 लाख रूपये की सहायता

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-16 09:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बलौदाबाजार।, 15 अक्टूबर 2020 प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जिले की सात परिवारों के लिये 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर श्री सुनिल कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत ये स्वीकृतियां प्रदान की है। पानी में डूबने, बिजली गिरने, सांप अथवा बिच्छू काटने, आग से जलने के कारण हुई मौत के कारण उनके निकट परिजनों के लिये यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में बलौदाबाजार तहसील के ग्राम सिंघारी निवासी चन्द्रमणी पिता मुन्नालाल साहू, कसडोल तहसील के ग्राम असनींद निवासी नेहा धाकड़े पति विशाल मिहिर, बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम बघमल्ला निवासी मोहन बाई पति स्व.जगदीश खैरवार, ग्राम चिकनीडीह निवासी ज्योति कुमारी पिता स्व.सीताराम, ग्राम टुण्डरी निवासी गोविन्द कुमार पिता घनश्याम, ग्राम जमगहन निवासी मीलू राम पिता जैतराम शामिल है।

Similar News