बेमेतरा : बाढ़ प्रभावितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

बेमेतरा : बाढ़ प्रभावितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-01 09:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 31 अगस्त 2020 तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा अतंर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को अधिक वर्षा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ, खारून ,हाफ नदी एवं छुहीया नाला, घोटूनाला में जल स्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ के उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नादघाट, तरपोंगी, कापा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध होने से टापू जेसे स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके परिपेक्ष में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू आपरेशन (बचाव अभियान) प्लान किया गया। जिसमे 4 नाव का उपयोग कर कुल 211 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानो में लाया गया। उक्त कार्य कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री द्विव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, राज्य आपदा प्रबंध्न के टीम (एसडीआरएफ) की टीम, श्रीमति अनिमामिंज डि.जी. होमगार्ड, श्री के.के. नारंग कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन, श्रीमति ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा) नवागढ़, सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी श्री संदीप ठाकुर, श्री नरपत लाल साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, स्वास्थय विभाग से डा कमलेश जांगडे आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। उक्त अभियान में संसदीय सचिव (छ.ग. शासन) एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा तत्परता से बचाव अभियान में सहयोग करते हुए हितग्राहियो को आवश्यक सुविधा तथा भोजन की व्यवस्था कराया गया। 

Similar News