बेमेतरा : अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा 05 हितग्राहियों को ट्रैक्टर का वितरण

बेमेतरा : अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा 05 हितग्राहियों को ट्रैक्टर का वितरण

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-05 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 05 फरवरी 2021 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा, द्वारा राष्टीªय निगमांे के सहयोग से संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत चयनित 05 हितग्राहियों को गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव मे 02 फरवरी 2021 को मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलो से चाबी एवं चंेक का वितरण किया गया । जिला अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि चयन समिति की बैठक में अनुसूचित जाति ट्रेक्टर-ट्राली योजनांतर्गत चयनित हितग्राही मंगलूराम बंजारे पिता समैयलाल बंजारे ग्राम नवलपुर तहसील बेमेतरा निवासी को ट्रेक्टर की चाबी एवं अनुसूचित जनजाति स्माॅल विजनेस योजना, अनुसूचित जाति स्माॅल विजनेस योजना, सफाई कामगार स्कीमअप योजना अंतर्गत बेमेतरा निवासी प्रकाश ठाकुर, श्रीमती ममता बाल्मिकी, कातलबोड निवासी अनिता बंजारे को कंप्यूटर, रेडीमंट कपड़ा एवं किराना व्यवसाय करने हेतु चेक का वितरण के दौरान वनमंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बन्जारे, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पटिला एवं उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, श्री थानेश्वर पटिला, विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण लाटा तथा अमित विक्रम, कन्हैया लाल नायक की उपस्थिति मे वितरण किया गया।

Similar News