बेमेतरा : उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम जिला कौशल एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगा आयोजित

बेमेतरा : उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम जिला कौशल एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगा आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-03 08:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। 03 फरवरी 2021 जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा लोगों में उद्यमिता के संबंध में जागरूकता प्रदान करने हेतु सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम संस्थान, रायपुर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा द्वारा 2 सप्ताह का उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम जिला कौशल एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेमेतरा में फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित किया जायेगा। महाप्रबंधक ने बताया कि शासन द्वारा फूड पार्क, नवीन औद्योगिक नीति, वनांचल पैकेज जैसे विभिन्न योजनाएं संचालित है, जिनकी जानकारी युवाओं को प्रदान करने तथा उन्हें उद्यमिता हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे जिले के युवा रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार प्रदाता की भूमिका निभा सकें। जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं, जिसके बारे में युवा कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए 25 प्रतिभागियों को शामिल किया जाना है। इसमें शामिल होने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कक्ष क्रमांक 83 कलेक्ट्रेट परिसर, बेमेतरा व जिला कौशल एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बेमेतरा में 50/-राशि जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/महिला/दिव्यांग हेतु प्रशिक्षण निःशुल्क है। प्रतिभागियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।

Similar News