बेमेतरा : सोनपुरी के किसान उन्नत कृषि अपनाकर कमा रहे मुनाफा

बेमेतरा : सोनपुरी के किसान उन्नत कृषि अपनाकर कमा रहे मुनाफा

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-29 09:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बेमेतरा। बेमेतरा जिला के विकासखण्ड के साजा के सोनपुरी निवासी श्री प्रशांत पटेल पिता श्री पवन पटेल की उम्र 36 वर्ष शैक्षणिक योग्यता बी.काम, एमएसडब्ल्यू के साथ राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान मैनेज हैदराबाद से एक वर्षीय देशी पाठ्यक्रम करने के बाद उनके द्वारा स्वयं की 15 एकड़ भूमि पर फसल चक्र की पद्धति को अपनाते हुए चना, धनिया, पपीता व जैविक कम्पोस्ट का प्रयोग करते हुए आत्मा योजनांतर्गत नियुक्त बी.टी.एम./ए.टी.एम. के मार्गदर्शन में उनके द्वारा अपने अनुभव को कृषको के बीच प्रचार-प्रसार करने हेतु कृषक द्वारा अपने खेत पर कृषक खेतपाठशाला का आयोजन कर 25 कृषक को प्रशिक्षित किया गया। उनके द्वारा चना फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जिसमें कृषको को रबी मे चना फसल का ड्रिप पद्धिति से उत्पादन कर कम बीज प्रति एकड़ 09 किग्रा. का उपयोग कर अधिक फसल उत्पादन किया जाने की तकनीक का प्रायोगिक विधि को बताया गया। पिछले वर्ष 2018-19 में जिले के 100 कृषको का दल उनके क्षेत्र का भ्रमण किया था। जिससे कृषको को स्वयं के द्वारा तैयार किया गया वेस्ट डी कम्पोजर का उपयोग घुरूवा उपचार हेतु कर रहे है कि सलाह दिया गया। वर्तमान में शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी के अंतर्गत स्वयं के द्वारा घुरूवा उन्नयन कर ग्राम के कृषको को भी जानकारी दी जा रही है। ताकि कृषको को रासायनिक खाद से मुक्त किया जा सके। श्री प्रशांत पटेल हमेशा कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको के संपर्क में रहते है एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जाने वाली जानकारीयों का अनुश्रवण कर उन्नत प्रगतिशील कृषक के रूप में कम लागत पर अधिक उत्पादन ले रहे है। उनके यह प्रयास व लगनशीलता को देखते हुए एक्स्टेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के विकासखण्ड स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व 10 हजार रू. प्रदाय किया गया है।

Similar News