क्राइम रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने अपनाया ये अनूठा तरीका

क्राइम रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने अपनाया ये अनूठा तरीका

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-05 17:04 GMT
क्राइम रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने अपनाया ये अनूठा तरीका

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपराध रोकने के लिए भोपाल की आशोका गर्डन थाना पुलिस ने पर्चे बांटकर लोगों को जागरुक करने नई पहल की है। जिसमें अपराध के 10 बिंदुओं को प्रचारित कर लोगों को जागरुक रहने अपील की जा रही है। टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फर्जी फोन कॉल और जेवर साफ करने के बहाने ठगी, सूने घरों में चोरी की वारदातों को रोकने लोगों का जागरुक होना बहुत जरूरी है।

इसी वजह से पर्चे के माध्यम से लोगों को जागरुक करने प्रयास किया जा रहा है। पर्चे के माध्यम से बताया जा रहा है कि लोग अपना घर सूना न छोंड़े, घर, कालोनी में CCTV कैमरे लगाएं, किराएदार या नौकरों की जानकारी संबंधित थाने में दर्ज कराएं, घर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फर्जी फोन कॉल और जेवर साफ करने वालों से सावधान रहें जैसी अन्य सावधानी बरतने लोगों को आगाह किया गया।

Similar News