गैंगरेप इफेक्ट: भोपाल आईजी और एसआरपी भी हटाए गए

गैंगरेप इफेक्ट: भोपाल आईजी और एसआरपी भी हटाए गए

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-05 10:15 GMT
गैंगरेप इफेक्ट: भोपाल आईजी और एसआरपी भी हटाए गए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी में तीन दिन पहले एक स्टूडेंट से हुए गैंगरेप के बाद बदनामी झेल रही प्रदेश सरकार ने भोपाल रेंज आईजी योगेश चौधरी और एसपी रेल अनिता मालवीय को हटा दिया है। रविवार को छुट्टी के दिन जारी आदेश में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसमें जबलपुर रेंज आईजी जयदीप प्रसाद को भोपाल रेंज आईजी बनाया गया है। वे पहले भोपाल में एसपी रह चुके हैं। वहीं एसआरपी अनिता मालवीय की जगह रुचिवर्धन श्रीवास्तव को एसआरपी रेल भोपाल बनाया गया है।

19 वर्षीय स्टूडेंट से रेप के बाद जीआरपी, एमपी नगर थाना और हबीबगंज थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखे जाने को लेकर सरकार और प्रदेश पुलिस की देश भर में आलोचना हो रही थी। इस मामले में तीन टीआई, दो सब इंस्पेक्टर पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं। वहीं एमपी नगर सीएसपी कुलवंत सिंह को पीएचक्यू अटैच किया गया है। रेप पीड़िता ने रविवार को ही एसआरपी अनिता मालवीय के व्यवहार को लेकर बयान दिया था। भोपाल आईजी योगेश चौधरी भी मीडिया के निशाने पर थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट जाने से पहले इस तबादला सूची पर साइन किए। जबलपुर आईजी जयदीप प्रसाद को भोपाल की कमान दी गई है। आईजी एसएएफ अनंत कुमार सिंह को जबलपुर रेंज आईजी बनाया गया है। भोपाल से हटाए गए योगेश चौधरी अब पीएचक्यू में आईजी कानून व्यवस्था होंगे। डीजी होमगार्ड व्हीके सिंह को मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। स्पेशल डीजी  एजेके महान भारत सागर अब डीजी होमगार्ड होंगे। एडीजी केएन तिवारी के डेपुटेशन पर जाने के कारण खाली हुए एडीजी एसएएफ के पद पर एसएल थाउसेन की पोस्टिंग की गई है। एडीजी सिलेक्शन प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव को एडीजी एजेके बनाया गया है। एडीजी डी श्रीनिवास राव को ईओडब्ल्यू भेजा गया है। वहीं भोपाल एसपी रेल से हटाई गईं अनिता मालवीय को एआईजी के रूप में पीएचक्यू अटैच किया गया है।

Similar News