बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट : शौविक को जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची एनसीबी   

बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट : शौविक को जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची एनसीबी   

Tejinder Singh
Update: 2021-03-17 15:09 GMT
बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट : शौविक को जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची एनसीबी   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बालिवुड ड्रग्स केस मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को जमानत देने के निर्णय को बांबे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। चक्रवर्ती फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी। पिछले साल राजपूत की मौत का मामला सामने आया था। इस सिलसिले में रिया व शौविक दोनों को आरोपी बनाया गया था। रिया को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी जबकि उसके भाई शौविक को निचली अदालत ने जमानत प्रदान की है। निचली अदालत के आदेश के खिलाफ एनसीबी ने हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है।

आवेदन के मुताबिक शौविक को जमानत देने का निचली अदालत का निर्णय खामीपुर्ण है। निचली अदालत ने शौविक को जमानत देते समय हाईकोर्ट द्वारा व्यक्त किए गए मत की अनदेखी की है। क्योंकि हाईकोर्ट ने कहा था कि शौविक के मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के साथ संबंध थे। यदि उसे जमानत दी जाती है तो वह फिर से ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की गतिविधि में संलिप्त हो जाएगा। निचली अदालत ने एक बार शौविक के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने भी शौविक के जमानत आवेदन पर विचार करने से इंकार कर दिया था। शौविक ने निचली अदालत में जब दोबारा जमानत के लिए आवेदन किया था तो अदालत ने 12 दिसंबर 2020 को शौविक को जमानत दी थी। 

 

Tags:    

Similar News