जिले की 20 शालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गोंदिया जिले की 20 शालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-01 13:38 GMT
जिले की 20 शालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. महिला व बालकों पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से गोंदिया जिले के 20 स्कूलों के शाला प्रबंधन समितियों के माध्यम से शाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर इसके जरिए स्कूलोें में अध्ययनरत छात्राओं तथा स्कूल की पल-पल गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इस संबंध में बताया गया कि जिले में 1643 शालाएं संचालित है। जिसमें गोंदिया जिप की 1039, नप की 26 व निजी संस्थाओं की 598 स्कूलों का समावेश है। जिन स्कूलांें में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है उनमे से अधिकांश निजी स्कूलों की संख्या अधिक हंै। गोंिदया जिप ने 22 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। यहां बता दें कि दिनांेदिन समाचार पत्रों के माध्यम से खबर िमलती है कि बालकों पर अत्याचार कर शोषण किया जा रहा है। अनेक घटनाओं में अपराधियोंें पर पोक्सो कानून के तहत अपराध भी दर्ज किए जा रहे है। 

जनसहयोग से करेंगे काम

राजेंद्रनाथ मेश्राम, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, जिप स्कूल पिंडकेपार के मुताबिक प्रत्येक स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना शासन स्तर पर तैयार करनी चाहिए। जिप स्कूल मंे जनसहयोग के माध्यम से कैमरे लगाने की याेजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इस संदर्भ में शाला प्रबंधन समिति की सभा में निर्णय लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News