सीईओ ने दिए मामले की कड़ी जांच के आदेश, शिक्षक ने बेच दिए बच्चों के गणवेश

गड़बड़ी सीईओ ने दिए मामले की कड़ी जांच के आदेश, शिक्षक ने बेच दिए बच्चों के गणवेश

Tejinder Singh
Update: 2021-10-31 12:14 GMT
सीईओ ने दिए मामले की कड़ी जांच के आदेश, शिक्षक ने बेच दिए बच्चों के गणवेश

डिजिटल डेस्क, अहेरी। तहसील के छल्लेवाड़ा स्थित जिला परिषद शाला में कार्यरत शिक्षक एस. एल. येलमुले द्वारा सरकारी गणवेश की बिक्री करने का मामला उजागर होते ही अब जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने इस मामले की कड़ी जांच कराने के आदेश निर्गमित किये है। बता दें कि, शाला प्रबंधन समिति ने इस संदर्भ में असंतोष व्यक्त करते हुए सीईओ से शिकायत की थी। साथ ही मामले की जांच न करने और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शाला को ताला जड़ने की चेतावनी दी थी। विद्यार्थियों को शिक्षा में रूचि निर्माण कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर सरकार ने मुफ्त गणवेश और छात्रवृत्ति की योजना क्रियान्वित की है। योजना के तहत जिला परिषद शालाओं में शिक्षारत विद्यार्थियों के राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाते खोलकर प्रति वर्ष 1 हजार रुपए की छात्रवृत्ति जमा की जाती है। इसके अलावा इन्हीं विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश का वितरण भी किया जाता है। मात्र छल्लेवाड़ा की जिला परिषद शाला में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत येलमुले ने विद्यार्थियों के बैंक खाते खोलने के लिए अभिभावकों से 200 रुपये ऐंठने का आरोप शाला प्रबंधन समिति ने किया था। साथ ही गणवेश देने के लिए भी पैसे मांगने का आरोप उन पर है। शाला में किसी तरह का कार्य करते समय समिति के किसी पदाधिकारी को विश्वास में न लेने और मनमानी कार्य करने की शिकायत समिति के पदाधिकारियों ने सीधे जिला परिषद के सीईओ से की थी। इस मामले में अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने कड़ी जांच कराने के आदेश दिए है।  जिसके कारण शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गयी है। 

जांच न हुई तो तीव्र आंदोलन 

छल्लेवाड़ा गांव सुदूर इलाकों में  बसा हुआ है। जिसके कारण यहां प्रशासन के अधिकारी पहुंचने में कतराते हंै। इसी का नतीजा हैं कि यहां विभिन्न कार्यों में अफरातफरी हो रही है। विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए गए गणवेश की यहां धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। इस मामले की शिकायत करने के बाद जिप के सीईओ ने जांच के आदेश निर्गमित किए हंै। मात्र जांच करने के बाद भी यदि शिक्षक के िखलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो शाला को ताला जड़ा जाएगा। ऐसी चेतावनी समिति के अध्यक्ष वसंत चव्हाण, सदस्य गंगाराम कावले, नागेश गुरनुले, मनीषा ताटीवार, नारायण कोटरंगे, प्रकाश गदपल्लीवार, व्यंकटस्वामी ठाकरे, चंदू कुडमेथे समेत अन्य सदस्यों ने दी है।

Tags:    

Similar News