14 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णयों का स्वागत एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया

14 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णयों का स्वागत एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-28 09:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। इसी क्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर के आसपास के 14 क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार जो 14 नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है, उनमें शीतला माता मंदिर के पास रामनगर, बडे शिव मंदिर के पास रामनगर, वार्ड नम्बर 9 माता चौक, लक्कड बाजार पंधाना रोड, दुबे कॉलोनी, सिंघाड़ तलाई, रेल्वे फाटक के पास लाल चौकी, पंजाब कॉलोनी, खालवा विकासखण्ड के ग्राम कोटा, ग्राम मल्हारगढ़, ग्राम ढकोची, पंधाना तहसील के ग्राम रूस्तमपुर, ग्राम बीड़, ग्राम बोरीसराय सोनखेड़ी रोड़ का कन्टेन्मेंट क्षेत्र शामिल है। इन कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा नगरीय निकाय के अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Similar News