मुरैना: कलेक्टर नुराग वर्मा ने नवीन कलेक्ट्रेट ईवीएम गोडाउन का किया निरीक्षण

मुरैना: कलेक्टर नुराग वर्मा ने नवीन कलेक्ट्रेट ईवीएम गोडाउन का किया निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-01 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुरैना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार को सायं नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पांडे, ई.ई पीआईयू श्री अहिरवार सहित अन्य निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर का अवलोकन करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्माण कार्यो एवं कक्षों का निरीक्षण करने के बाद मीटिंग हॉल का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टर कक्ष मे आवश्यक चेन्जिग करने एवं मध्यप्रदेश शासन का मोनो लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्क डेवलप करने एवं पार्क में बेंच लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी लंच के समय बैठकर लंच भी कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम गोडाउन का निरीक्षण किया।

Similar News