झाबुआ: कलेक्टर द्वारा थांदला तहसील के तडवियों तथा कोटवारों की बैठक ली

झाबुआ: कलेक्टर द्वारा थांदला तहसील के तडवियों तथा कोटवारों की बैठक ली

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-19 09:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने बुधवार को थांदला जनपद पंचायत सभा कक्ष में थांदला तहसील के कोटवारों तथा तडवियों की बैठक ली और उनकी समस्याएं सूनी। श्री सिंह ने कोटवारों को निर्देश दिए हैं कि आगामी बैठक में वर्दी में आए अन्यथा जो कोटवार वर्दी में नहीं आएगें उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी। श्री सिंह ने कहा कि तडवियों का कोटवार आवश्यक सहयोग करें और सूचनाएं दें। वे अपने क्षेत्र में स्थित शासकीय उचित मूल्य दूकानों पर नजर रखें और काला बाजार होने पर तत्काल इसकी सूचना दें। श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 रूपये में फार्म भरे जाते है। इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सूविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए पात्र सभी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवालें। इस बैठक में तडवियों ने अवगत कराया कि क्षेत्र में आदिवासी समाज में दहेज प्रथा, शराब का उपयोग तथा डीजे अधिक प्रचलित है। समाज में इन तीनों कुरीतियों को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध में आगामी बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जावेगा। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्रीमती ललिता गाडरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री हालू सहित अन्य अधिकारी तडवी तथा कोटवार उपस्थित थे।

Similar News