सिंगरौली: जिला शिक्षा अधिकारी के निधन पर कलेक्‍ट्रेट सभागार में शोकसभा ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शान्ति प्रदान करें - कलेक्‍टर

सिंगरौली: जिला शिक्षा अधिकारी के निधन पर कलेक्‍ट्रेट सभागार में शोकसभा ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शान्ति प्रदान करें - कलेक्‍टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-19 10:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली विगत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा का आकश्मिक निधन होने पर कलेक्‍ट्रेट सभागार में दो मिनट की शोकसभा आयोजित कर मृतक के आत्‍मा के शान्ति हेतु ईश्‍वर से अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रार्थना की गई। शोकसभा के पूर्व मृतक श्री मिश्रा के प्रतिमॉ पर कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री साकेत मालवीय सहित अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पुष्‍प अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धांजली दी गई। कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा इस दु:खद घटना के बेला पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हएु कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यकाल के दौरान निष्‍ठापूर्वक कर्तव्‍यों का पालन करते रहे उनके लगन एवं मेहनत के फलस्‍वरूप हाई स्‍कूल एवं हायर सकेण्‍ड्री स्‍कूल का परिणाम बेहतरिन रहा उनके द्वारा किये गये कार्य याद रहेगा। ऐसे अधिकारी के आकश्मिक निधन से विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनकी तबियत जब खराब थी उनका ईलाज चल रहा था तब मैं लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी उनके परिवार से लेता रहा जैसे ही कल यह सूचना मिली कि उनका निधन हो गया मुझे विश्‍वास ही नहीं हो रहा था कि हम सबके बीच से श्री मिश्रा विदा हो गये मैं उनके निधन से काफी दुखी हॅू। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शान्ति प्रदान करें इस संकट के घड़ी में, मैं उनके परिवार के साथ हॅू। मेरे स्‍तर की जो भी आवश्‍यकता होगी करने का पूरा प्रयास करूगा। इस अवसर पर शोक के दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर डी.पी. पाण्‍डेय, डीपीसी आरके दुबे, एडीपीसी पी.एन. सिंह, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, सहायक आयुक्‍त आदिवासी विकास संजय खेड़कर, परियोजना अधिकारी अरविन्‍द सिंह चन्‍देल, लोक सेवा प्रबंधक रमेश कुमार पटेल, पुष्‍पराज सहित अधिकारीगण एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी बड़ी मात्रा उपस्थित होकर श्रद्धांजली दिये।

Similar News