"सुखद खबरों का सिलसिला जारी" कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 83.7% मृत्यु दर मात्र 0.02 प्रतिशत भोपाल में अब तक 14242 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए

"सुखद खबरों का सिलसिला जारी" कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 83.7% मृत्यु दर मात्र 0.02 प्रतिशत भोपाल में अब तक 14242 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-29 10:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में दृढ़ इच्छाशक्ति और बुलंद हौसले ने एक बार फिर कोरोना को हरा दिया। भोपाल में अब तक पाए गए कुल 17002 में से 14242 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 83.7 प्रतिशत हो गया। अब तक 393 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है और 2367 व्यक्ति ईलाजरत है। इस तरह भोपाल में कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की इलाज के दौरान मृत्यु दर मात्र 0.02 प्रतिशत है। भोपाल का रिकवरी रेट बेहतर है। शासन और प्रशासन का यह मत है कि हम जितने जागरूक होंगे उतनी ही तेजी और बेहतर तरीके से हम इस संक्रमण से लड़ पाएंगे। हमें स्व अनुशासन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखना है इसके साथ ही घर में बुजुर्ग व्यक्ति , गर्भवती महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है। किसी को भी सर्दी, खासी , जुकाम , गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के शासकीय अस्पताल या फीवर क्लीनिक में ले जाएं और जांच कराएं । आप की जांच कराना ही इस संक्रमण को हराने का पहला कदम है। शासन-प्रशासन जनहित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है हमें भी अपना सकारात्मक योगदान और सहयोग देना होगा।

Similar News