उत्कृष्ट स्कूल देवास में स्थित स्ट्रांग रूम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित "हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020" -

उत्कृष्ट स्कूल देवास में स्थित स्ट्रांग रूम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित "हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020" -

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-21 09:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र हाटपिपल्या-172 के लिए उत्कृष्ट स्कूल देवास में स्थित स्ट्रांग रूम पर 24×7 आधार पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम में ड्यूटी के लिए प्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र श्री मंगल रैकवाल, पशु चिकित्सा शल्यज्ञ श्री राजकुमार जैन, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा श्री आरके सोनी, पशु चिकित्सा शल्यज्ञ श्री सुरेश चन्द्र मालवीय, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री अरविन्द श्रीधर तथा सहायक प्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र श्री जे.एस. वर्मा को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये है कि नियुक्त अधिकारी स्ट्रांगरूम प्रोटोकाल के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करेंगे तथा रिलीवर के आने के उपरान्त ही कंट्रोल रूम से प्रस्थान करेंगे। कंट्रोल रूम पर 01 विडियोग्राफर भी स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगा। कंट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारीगण कंट्रोल रूम पंजी का संधारण करेंगे तथा प्रत्येक निरीक्षणकर्ता अधिकारियों एवं अन्य उपस्थित होने वाले प्रत्याशी/अभिकर्ताओं की जानकारी रखेंगे।

Similar News