स्टेशन की सुंदरता पर कोरोना की छाया, टारगेट चूका 

स्टेशन की सुंदरता पर कोरोना की छाया, टारगेट चूका 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-21 09:14 GMT
स्टेशन की सुंदरता पर कोरोना की छाया, टारगेट चूका 

बनना था वीआईपी लाउंज व ओपन रेस्टॉरेंट  अब निर्माण अगले साल तक पूरा हो पाएगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
एयरपोर्ट की तर्ज पर जबलपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर सुंदर बनाने की योजना पर कोरोना की छाया का असर दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 पर बने वीआईपी लाउंज, ओपन रेस्टॉरेंट सहित अन्य अल्ट्रा-मॉडर्न फेसिलिटीज के निर्माण से संबंधित काम अपने निर्धारित लक्ष्य अगस्त 2020 से पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। कामों की धीमी गति को अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सभी काम एक-सवा साल के पहले पूरे नहीं हो पाएँगे। 
पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में देश के पुराने रेलवे स्टेशनों में शुमार जबलपुर रेलवे स्टेशन को री-डेवलपमेंट प्लान के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम शुरू होना था। इसमें देरी हुई लेकिन बीते वर्ष स्टेशन को नया मॉडर्न लुक देने की योजना पर काम हुआ पर कोरोना की काली छाया की वजह से ठेकेदार कंपनी के कर्मचारियों की कमी का खामियाजा स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम को भुगतना पड़ रहा है। 
अभी 50 फीसदी काम ही हो पाया
8 फ्रंट लुक अल्ट्रा-मॉडर्न होगा, जिसमें स्टेशन की पुरानी विरासत के हैरिटेज लुक के साथ मॉडर्न लुक का फ्यूजन बनकर सामने आएगा।
8 प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 की बिल्डिंग के ऊपर ओपन रेस्टॉरेंट बनाना है।
8 वीआईपी लाउंज में पैसेंजर्स के लिए मॉडर्न वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम होंगे।
8 सर्कुलेटिंग एरिया को व्यवस्थित बनाने के तहत पार्किंग एरिया को पीछे ले जाना है।
8 मेट्रो बसों के लिए बस स्टॉप को नई जगह पर ले जाना है, ताकि मेट्रो बसें एक जगह से आकर दूसरी जगह से निकल सकें। 
8 ऑटो वालों के लिए नई ऑटो लेन बनेगी।

Tags:    

Similar News