मप्र में कोरोना: कुल मामले 12 हजार के पार, इंदौर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मरीजों से की मुलाकात

मप्र में कोरोना: कुल मामले 12 हजार के पार, इंदौर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मरीजों से की मुलाकात

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-25 06:21 GMT
मप्र में कोरोना: कुल मामले 12 हजार के पार, इंदौर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मरीजों से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों के आंकड़ों में भी वृद्धि जारी है। राज्य में कुल मामले 12 हजार के पार पहुंच गए हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 534 हो गया है। इसी बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर का दौरा किया और अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की।

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के कोविड केयर सेंटर पहुंचे। उन्होंने सेंटर का निरीक्षण किया और भर्ती कोविड के मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

बुधवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान और नौ मरीजों की मौत हो गई, जबकि 187 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 12,448 हो गई है। इनमें से अब तक 534 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अब तक 9473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, ऐक्टिव मामलों की संख्या 2441 है।

कोरोना के मामले में इंदौर और भोपाल अव्वल बने हुए हैं। इंदौर में 34 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 4461 हो गए हैं। भोपाल में 45 नए केस के साथ मरीजों का कुल आंकड़ा 2601 हो गया है। इंदौर में मरने वालों की कुल संख्या 207 हो गई है, भोपाल में 91 लोगों ने जान गंवाई है। उज्जैन में 69 और बुरहानपुर में 23 की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News