श्रीक्षेत्र धापेवाड़ा में कार्तिक रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कलमेश्वर श्रीक्षेत्र धापेवाड़ा में कार्तिक रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Tejinder Singh
Update: 2022-11-13 10:48 GMT
श्रीक्षेत्र धापेवाड़ा में कार्तिक रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डिजिटल डेस्क, कलमेश्वर/ ब्राह्मणी. विदर्भ का छोटा पंढरपुर कहलाने वाले श्रीक्षेत्र धापेवाड़ा में गत 117 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन रथयात्रा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। रथयात्रा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। शाम 4 बजे भगवान विट्ठल-रुक्माई का आकर्षक सजावट वाला रथ निकाला गया। रथ महोत्सव में सैकड़ों लोग शामिल होकर रथ को खींच कर कुंजी वन ले गए। जहां रातभर भगवान विट्ठल-रुक्माई ने विश्राम किया। शुक्रवार के दिन रथ को पूरे धर्मनगरी में घुमाया गया। रथयात्रा में शामिल होने 2 दिन पहले से वारकरी संप्रदाय के लोगों का आवागमन शुरू हो गया। सभी भक्तों ने भक्तिभाव से अपना डेरा धापेवाड़ा की चन्द्रभागा नदी तट पर बनाया था। सुबह उठ कर नदी में स्नान कर भगवान माउली के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। रथयात्रा में शामिल होकर रथ खींचने समय जयहरि विट्ठल उद्घोष करते हुए रथ के सामने मृदंग, ढोलक बजाते हुए चलते हैं।  रथयात्रा में भगवान विटठू माउली के भक्त सावता महाराज देवस्थान, कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा मकरंदपुरी, महाराज मठ, वनारामाय, रघुसंत मठ आदि दिंडियां भी शामिल रही। रथयात्रा में सांसद कृपाल तुमाने, डॉ. राजीव पोतदार, अशोक धोटे, पराग कपाले, अभिषेक धोटे, मेश्राम, ट्रस्ट सचिव आदित्य पवार, संजय मंडल, महादेव इखार, धनराज देवके, वसंत केशरवानी, प्रशांत इखार, मनोज बगड़े आदि मान्यवरों ने भगवान विट्ठल-रुक्माई के दर्शन का लाभ लिया। रथयात्रा में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, गुजरात से भी भक्तों के शामिल होने की जानकारी ट्रस्ट के अधिकारियों ने दी। कलमेश्वर के पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख के नेतृत्व में यात्रा में तगड़ा बंदोबस्त रहा। शांतिपूर्ण ढंग से रथयात्रा महोत्सव संपन्न हुआ।

Tags:    

Similar News