सतना जिले के दबंगों ने हड़पी आदिवासी की जमीन, कर रहे अवैध उत्खनन

पन्ना सतना जिले के दबंगों ने हड़पी आदिवासी की जमीन, कर रहे अवैध उत्खनन

Ankita Rai
Update: 2022-06-24 09:34 GMT
सतना जिले के दबंगों ने हड़पी आदिवासी की जमीन, कर रहे अवैध उत्खनन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले की पवई तहसील अंतर्गत कल्दा श्यामगिरी पठार के बीजादेव खिलसारी में धोखे से सहमति लेकर आदिवासी की शासन द्वारा प्रदान बंटन की जमीन को हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह तब हुआ जब आदिवासी को यह पता चला कि उसकी जमीन में सतना जिले के पत्थर माफिया विक्रम सिंह एवं पुष्पराज सिंह खदान स्वीकृत करा रहे हैं। इसकी शिकायत लेकर आदिवासी अशोक सिंह पिता हिम्मत सिंह निवासी बीजादेव खिलसारी आज पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती बयां करते हुए कलेक्टर पन्ना से लिखित शिकायत की है। अशोक सिंह का कहना है कि उनके पिता बुजुर्ग है और हम लोग दो भाई जो शासकीय आवंटन की जमीन है उसी से भरण-पोषण करते थे पर सतना जिले के अमकुई गांव के दबंगों ने हमारी खसरा नंबर 176/1 जमीन को कब्जा कर खदान स्वीकृत कराने में लगे हैं और अवैध उत्खनन कर रहे हैं। बंदूक के दम पर हमारी जमीन से फर्शी पत्थर निकाल रहे हैं। शिकायती आवेदन में कहा गया है कि तत्काल अवैध उत्खनन रोका जाए और इन दबंग माफियाओं पर कार्यवाही की जाये। 

Tags:    

Similar News