दैनिक भास्कर मास्टर शेफ सीजन-3 का ऑडिशन राउंड शुरू, जबर्दस्त रिस्पांस

दैनिक भास्कर मास्टर शेफ सीजन-3 का ऑडिशन राउंड शुरू, जबर्दस्त रिस्पांस

Anita Peddulwar
Update: 2019-07-24 08:50 GMT
दैनिक भास्कर मास्टर शेफ सीजन-3 का ऑडिशन राउंड शुरू, जबर्दस्त रिस्पांस

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  विदर्भ में कुकिंग में उभरती प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ‘दैनिक भास्कर’ की ओर से कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3 का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस इवेंट में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 14 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिला प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में जल्द ही विभिन्न शहरों में ऑडिशन राउंड शुरू होने वाले हैं। 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इच्छुक ‘दैनिक भास्कर’ में प्रकाशित रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सरकार से मान्यता प्राप्त पहचान-पत्र की कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ग्रेट नाग रोड स्थित ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए माेबाइल नंबर 9860394430 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये हैं स्पान्सर्स
प्रतियोगिता में टेक्निकल पार्टनर सेंटर पाइंट, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफएम, चैनल पार्टनर इन बीसीएन, इवेंट पार्टनर निराली कुकरी ऐड बेकरी इंस्टीट्यूट, रंगोली होटल अमरावती, होटल जसनागरा अकोला, होटल गंमत-जमत गोंदिया, मनोज बेकरी यवतमाल, चंद्रपुर रोटरी क्लब, अग्रसेन भवन वर्धा, एम अमृतलाल अमरावती, वंडरशेफ ड्रिस्ट्रीब्यूटर चंद्रपुर, अंशुल डेजर्ट एंड परश्यूमेनिया अकोला, शिवानी कुकिंग क्लासेज अमरावती हैं।

तीन चरण में स्पर्धा
स्टेप वन- रेसिपी समेत आवेदन-पत्र जमा करना होगा
स्टेप टू- तैयार रेसिपी को ज्यूरी के सामने प्रस्तुत करना होगा।  स्टेप थ्री- लाइव कुकिंग प्रतियोगिता में कुकिंग करनी होगी।
प्रत्येक प्रतिभागी को पुरस्कार : प्रतियोगिता के विजेता को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों काे क्रमश: 21 हजार व 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसके बाद चौथे, पांचवें और छठवें स्थान पर आने वालों को माइक्रोवेव और सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर आने वालों को ज्यूसर मिक्सी दिया जाएगा। इसके साथ भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को उपहार व सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ऑडिशन राउंड के विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

स्पर्धा में हिस्सा लेने इन सेंटर्स पर करें संपर्क
नागपुर-‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, 17ए, विशम्भर भवन, ग्रेट नाग रोड, फोन नं.-0712-6642000
निराली कुकरी इंस्टीट्यूट- सिंधी गुरुसंगत भवन के पीछे, सदर
गाोंदिया- ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, वाजपेयी ड्रॉयविंग स्कूल के पास, हनुमान मंदिर रोड, फोन-07182-231401
आज इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी-दूसरा माला, सर्कस ग्राउंड के सामने, घाट रोड मंजू कटरे, फोन नं.-9373781817
जैन बेकरी- स्टेशन रोड, देशबंधु वार्ड, जैन बेकरी, यूको बैंक के पीछे रेलटोली, फोन-सौरभ जैन-9545714606
वर्धा- ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, विट्ठल मंदिर रोड, हवालदारपुरा, फोन नं.-07162-230440
यवतमाल- ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, डॉ. जतकर वाड़ा, पोस्टल ग्राउंड के सामने, फोन-07232-256280
सावित्री वोरा- माइंदे चौक, महिला बैंक के पीछे, संकटमोचन रोड, फोन नं.-9689618541
मनोज बेकरी-काजल त्रिवेदी, श्याम टॉकीज रोड, फोन-9822288880
अकोला-‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, केडिया प्लॉट, राठी स्वीट्स के पास, फोन नं.-0724-2458502
अंशुल 4 डेजर्ट्स- अंशुल गुप्ता, यमुना कुंज, डुप्लेक्स नं.-8 गौरक्षण रोड के पीछे, साईं मंिदर के पास, फोन नं.-9422142434
वाशिम- ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, शिवनेरी कॉम्प्लेक्स, अकोला नाका, फोन नं.-7252-233619
बुलढाणा- ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, गरडे वाचनालय कॉम्प्लेक्स, कारंजा चौक
अमरावती- ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, तुलसी सदन, देवड़िया गेस्ट हाउस, जयस्तंभ चौक, फोन नं.-0721-2672996
हॉटेल मीट एंड मेल्ट- श्रीमती किरण भेले, शंकर नगर, हरिगंगा ऑइल िमल के पास, फोन-9420074681
शिवानी कुकिंग क्लासेस- नेहा राजा, 213, विजयगढ़ अपार्टमेंट, मांगीलाल प्लॉट, फोन नं.-7030880220
चंद्रपुर-‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, वैष्णवी टॉवर, पहला माला, डॉ. स्नेहल पोटदुखे हॉस्पिटल के पास, गंजवार्ड रोड, फोन नं.-07172-2766799
बबीता अग्रवाल- सिविल लाइन, साईंबाबा मंदिर के पास, फोन नं. 8208239206
भंडारा-‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय, जिला परिषद रोड, साईं मंदिर के सामने, फोन नं.-07184-260251

Tags:    

Similar News