दतिया: पीएम स्वनिधि योजना से अशोक के चाट का व्यवसाय पुनः चल निकला

दतिया: पीएम स्वनिधि योजना से अशोक के चाट का व्यवसाय पुनः चल निकला

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-23 09:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया नगर में स्थानीय किला चौक में अशोक कुमार प्रजापति वर्षो से चाट एवं फुल्की का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। इस चाट-फुल्की की दुकान से उन्हें प्रतिमाह 6 से 7 हजार की आमदनी भी हो रही थी। अशोक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण चाट एवं फुल्की की दुकान बंद रखनी पड़ी। जिसके कारण परिवार के भरण पोषण करने में भी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। इस बीच श्री अशोक प्रजापति को नगर पालिका दतिया द्वारा कराये जा रहे मुख्यमंत्री असंगठित कामगार पोर्टल पर सर्वे कार्य की जानकारी प्राप्त हुई। इस सर्वे के दौरान पंजीयन कराया।

पंजीयन उपरांत नगर पालिका दतिया द्वारा वेण्डिंग कार्ड तथा वेण्डिंग सर्टीफिकेट प्रदाय किया गया। चाट एवं फुल्की के व्यवसाय को पुनः शुरू करने हेतु पीएम स्वनिधि योजना के तहत् आवेदन किया। योजना के तहत् स्टेट बैंक ऑफ डंडिया शाखा गांधी रोड़ दतिया द्वारा 10 हजार की राशि बिना ब्याज के कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में प्रदाय की गई। इस राशि से अशोक ने पुनः अपना चाट एवं फुल्की का धंधा शुरू किया है। आज उसका यह व्यवसाय अच्छी तरीके से चल रहा है तथा परिवार के भरण पोषण की चिन्ता भी दूर हुई।

Similar News