बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, मुखाग्नि भी दी

मंगरुलपीर बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, मुखाग्नि भी दी

Tejinder Singh
Update: 2022-09-04 10:37 GMT
बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, मुखाग्नि भी दी

डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर। स्थानीय नगर परिषद शाला के सेवानिवृत्त शिक्षक गेंदुलाल रावपलाई की पत्नी सुमनबाई रावपलाई का गुरुवार 1 सितम्बर को 78 वर्ष की आयू में निध हुआ । उन्हें 7 बेटियां और एक बेटा है । मां के निधन पश्चात समाज की परम्परा को त्यागते हुए सातों बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा देने का निर्णय लिया । मृतका की बेटियों ममता रावपलाई, स्वाति मुंढरे, चंद्रकला बगले, तृप्ति बनचरे, मीनाक्षी करंडे, कल्पना रावपलाई, कविता कुमार ने शुक्रवार 2 सितम्बर को अपनी मां की अर्थी को कंधा देकर उनका अंतिम संस्कार किया । पति गेंदुलाल रावपलाई और सातों बेटियांे ने सुमनबाई रावपलाई की आखरी सांस तक सेवा कर समाज के सामने एक अनुकरणीय आदर्श निर्माण किया । सुमनबाई गेंदुलाल रावपलाई की सातों बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा तो दिया ही, साथही श्मशानभूमि में चिता रचते ही मुखाग्नी देने के लिए भी पहल की । इस समय ममता रावपलाई ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नी दी ।
 

Tags:    

Similar News