बेलखेड़ा में देशी शराब की दुकान का प्रस्ताव रद्द करने की मांग

रिसोड़ बेलखेड़ा में देशी शराब की दुकान का प्रस्ताव रद्द करने की मांग

Tejinder Singh
Update: 2022-07-18 12:21 GMT
बेलखेड़ा में देशी शराब की दुकान का प्रस्ताव रद्द करने की मांग

डिजिटल डेस्क, रिसोड़ | बेलखेडा के सरपंच तथा तत्कालिन सचिव द्वारा किसी को भी विश्वास में ना लेकर 24 फरवरी 2020 को प्रस्ताव दिया गया । साथही सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने पर उत्तर भी नहीं दिया । इस कारण बेलखेडा के उपसरपंच समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी वाशिम को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रामसभा लेने और शराब की दुकान का प्रस्ताव रद्द करने की मांग की है । ज्ञापन में अवगत कराया गया कि ग्राम बेलखेडा के सरपंच तथा तत्कालिन सचिव ने गांव से सटे मोड़ के पास मुमताज मुबारक मुनियार नामक व्यक्ति को देशी शराब की दुकान का लाइसेन 24 फरवरी 2020 को दिया था । उस समय मात्र ग्रामसभा आनलाइन दिखाकर सरपंच और सचिव ने उस व्यक्ति से हाथ मिलाकर बगैर किसी को विश्वास में लिए, यह प्रस्ताव लिए जाने का आरोप लगाया गया । देशी शराब के प्रस्ताव को लेकर अनापत्ति प्रमाणात और इस प्रस्ताव की प्रत सरपंच व सचिव से सूचना के अधिकार के तहत मांगने पर जानकारी नहीं दी गई । इसी प्रकार उपसरपंच, सदस्य और ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा की मांग करने के बावजूद ग्रामसभा नहीं ली गई । इस कारण बेलखेडा में ग्रामसभा लेने के आदेश देने, सभी ग्रामीण मंडली समेत महिलाआंे का समाधान करने और देशी शराब की दुकान का प्रस्ताव ग्रामसभा में रद्द किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई । इससे पूर्व भी अनेक ग्रामीणों ने शराबबंदी विभाग को भी लिखित शिकायत दी थी । देशी शराब का लाइसेन रद्द न होने पर शराबबंदी विभाग कार्यालय के समक्ष आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी । इसी प्रकार ग्रामसभा होने तक देशी शराब की दुकान को अनुमति न देने और 15 से 20 जुलाई की समयावधि में ग्रामसभा लिए जाने को लेकर आदेशित किए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई । ज्ञापन पर उपसरपंच एस.आर. देवडे, सदस्य समेत 48 ग्रामीणों के हस्ताक्षर है ।

Tags:    

Similar News