धरमपुर थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रक किए जप्त

पन्ना धरमपुर थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रक किए जप्त

Ankita Rai
Update: 2022-07-13 08:45 GMT
धरमपुर थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रक किए जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रकों के विरूद्ध धरमपुर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी को मुखबिर से सूचना मिली कि नरैनी तरफ  से कुछ अवैध रेत से भरे ट्रक सतना तरफ  जा रहे है जिस पर उनके द्वारा मौकछ बैरियल पहुँचकर वाहनों को चेक किया गया। जिसमें नरैनी तरफ  से तीन ट्रक क्रमांक एमपी-१९-एचए-155, एमपी-१६-एचए-0582  व एमपी-१९-एचए-3977 सतना तरफ  जा रहे थे जिन्हें रोका गया व ट्रक को जिसमें तीनों ट्रकों में रेत भरी पाई गई। ट्रक चालकों से रेत परिवहन के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे गए जिस पर चालकों के पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए। पुलिस द्वारा उक्त तीनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर जप्ती की गई। जप्तशुदा वाहन चौकी नरदहा में सुरक्षा की दृष्टि से रखे गए हैं। जिनका प्रतिवेदन खनिज कार्यालय पन्ना भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरदहा  सहायक उपनिरीक्षक शिशिर बाबू मंडल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, आरक्षक भूपाल सिंह, प्रेमनारायण प्रजापति, प्रदीप हरदेनिया की सराहनीय भूमिका रही।          

Tags:    

Similar News