विशेष ग्रामसभा में की घरकुल के प्रपत्र-ड की सूची मंजूर

कई विषयों पर हुई चर्चा विशेष ग्रामसभा में की घरकुल के प्रपत्र-ड की सूची मंजूर

Tejinder Singh
Update: 2021-10-26 14:38 GMT
विशेष ग्रामसभा में की घरकुल के प्रपत्र-ड की सूची मंजूर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के महालगांव ग्राम पंचायत में शासन के निर्णय के अनुसार हाल ही में विविध विषयों को लेकर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। सरपंच अशोक कापगते की अध्यक्षता में हुए विशेष ग्रामसभा में घरकुलों के प्रपत्र-ड की मंजूर सूची का पठन कर उक्त सूची को मंजूर किया गया। इसके अलावा ग्रामसभा में रखे गए सभी विषयों का पठन कर उन्हें मंजूर किया गया। इस समय मुख्य रूप से पंचायत समिति विस्तार अिधकारी बाबू बंडगर, उपसरपंच ओमप्रकाश नाईक, ग्रापं सदस्य युवराज सोनटक्के, खेमू लाड़े, विलास नागोसे, लोंढे, दहिवले, पुराम, मुख्याध्यापिका मेश्राम, सहायक शिक्षक मरगड़े, कृषि सहायक झड़पे आदि उपस्थित थे। संचालन ग्रामसेवक अरुण हातझाड़े ने किया। गौरतलब है कि घरकुल की सूची में तकनीकी गड़बड़ी के कारण अनेक पात्र लाभार्थियों को अपात्र दिखाया गया है, तो अनेक लाभार्थियों के नाम सूची से हट गए है। इसको लेकर ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में अधिकतर ग्राम पंचायतों में हुए ग्रामसभा के दौरान घरकुल के मुददे को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। 

Tags:    

Similar News