⁠⁠⁠⁠⁠बर्खास्तगी के खिलाफ IAS शशि कर्णावत की राष्ट्रपति से फरियाद

⁠⁠⁠⁠⁠बर्खास्तगी के खिलाफ IAS शशि कर्णावत की राष्ट्रपति से फरियाद

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-23 16:38 GMT
⁠⁠⁠⁠⁠बर्खास्तगी के खिलाफ IAS शशि कर्णावत की राष्ट्रपति से फरियाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बर्खास्त आईएएस शशि कर्णावत ने अपनी बर्खास्तगी के विरूद्ध शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। हाल ही में बर्खास्त हुई आईएएस शशि कर्णावत ने अपनी बर्खास्तगी को चुनौती देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को यह भी बताया कि मप्र सरकार ने किस तरह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्हें प्रताड़ित किया और  बर्खास्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कर्णावत ने राष्ट्रपति को वे दस्तावेज भी दिखाए जिनके आधार पर उन्हें दोषी करार दिया गया। गौरतलब है कि अपनी बर्खास्तगी के विरूद्ध शशि कर्णावत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी थी कि अब वे इस बर्खास्तगी के विरूद्ध सड़कों पर उतरेगी तथा किसी भी हद तक जा सकती है। राष्ट्रपति ने कर्णावत की सभी बातें गंभीरता से सुनी।

Similar News