जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी की बैठक आयोजित

जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी की बैठक आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-12 08:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा केन्द्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक बैठक आज जिला पंचायत श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक, समस्त सहायक परियोजना समन्वयक, सहायक यंत्री, समस्त उपयंत्री, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक, समस्त खण्ड अकादमिक समन्वयक, समस्त जनशिक्षक उपस्थित थे। जिला के सीईओ श्री राजेश शुक्ल द्वारा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही मध्यान्ह भोजन अंतर्गत तेल राशन तथा प्राथमिक विद्यालयों के चिक्की का वितरण बीआरसीसी के माध्यम से एक भवन/कक्ष निर्धारित कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा उन्होने कहा कि अपूर्ण निर्माण कार्यो को पूण कराने हेतु उपयंत्रीवार समीक्षा की जाकर दिशा-निर्देश दिये एवं जल निर्माण समिति की बैठक 21 दिसंबर 2020 को कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया। इसी प्रकार शेष विधुत विहीन विद्यालयों की सूची बीआरसीसी श्योपुर, कराहल, विजयपुर द्वारा 02 दिवस में कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया। साथ ही आगामी बैठक 29 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये। इसी प्रकार गत बैठक के उपरांत निर्माण कार्य एवं अकादमिक कार्यो में प्रगति आना प्रारंभ हो गई है। उन्होने बैठक में सीएसी/बीएसी की प्रतिनियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

Similar News