उज्जैन: एनएडीसीपी की मॉनीटरिंग हेतु संभाग स्तरीय दल गठित

उज्जैन: एनएडीसीपी की मॉनीटरिंग हेतु संभाग स्तरीय दल गठित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि एनएडीसीपी कार्यक्रम की मॉनीटरिंग हेतु संभाग स्तरीय दल का गठन किया जा चुका है। दल के अधिकारियों को उन्हें आवंटित जिले में एक अगस्त से 15 सितम्बर 2020 तक एफएमडी टीकाकरण कार्य की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अनुसार संयुक्त संचालक उज्जैन डॉ.एनके बामनिया को आगर-मालवा, उप संचालक संभागीय पशु माता महामारी कार्यालय उज्जैन डॉ.केसी जैन को शाजापुर, उप संचालक पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी रतलाम डॉ.सीके रत्नावत को मंदसौर, उप संचालक पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी देवास डॉ.केएम खान को रतलाम, उप संचालक संयुक्त संचालक कार्यालय उज्जैन डॉ.एके वर्मा को उज्जैन, उप संचालक पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी मंदसौर डॉ.गोपाल चौहान को नीमच और सिविल सर्जन पॉलीक्लिनिक उज्जैन डॉ.व्हीके बर्वे को देवास जिले का आवंटन किया गया है। संभाग स्तरीय दल द्वारा आवंटित जिलों का दौरा कर निरन्तर मॉनीटरिंग कर समय-सीमा में कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही समस्त गो-भैसवंशीय पशुओं का टीकाकरण, टैगिंग, पशुओं का स्वास्थ्य सह टीकाकरण कार्ड जारी तथा पोर्टल पर समस्त जानकारी दर्ज की जा रही है या नहीं का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग उज्जैन को प्रस्तुत करना होगा।

Similar News