सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में न बरतें लापरवाही जिला पंचायत सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में न बरतें लापरवाही जिला पंचायत सीईओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 10:04 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों को अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें, इनमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने दिए। शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिले में संचालित ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं को जो लोन दिया जाना है उसमें किसी तरह की परेशानी न आए, अगर कोई समस्या आ रही है तो बैंक अधिकारी से सामंजस्य बनाकर निराकरण करें। मनरेगा के कार्यों में तेजी लाई जाए, अपूर्ण कार्यों को पूरा करें। जो तीन गौशालाएँ निर्माणाधीन हैं उन्हें भी जल्द बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।
 

Tags:    

Similar News