कुरियर से कतर भेजी जा रही नशे की खेप बरामद, पाईप में छिपा रखा था गांजा 

कुरियर से कतर भेजी जा रही नशे की खेप बरामद, पाईप में छिपा रखा था गांजा 

Tejinder Singh
Update: 2020-10-28 16:22 GMT
कुरियर से कतर भेजी जा रही नशे की खेप बरामद, पाईप में छिपा रखा था गांजा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रायवेट कुरियर के जरिए कतर भेजे जा रही नशे की एक खेप बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक बरामद किया गया 580 ग्राम गांजा पानी की पाइप और पंप में छिपाकर रखा गया था। नशीला पदार्थ छिपाने के लिए पंप के अंदर के हिस्से को खाली कर दिया गया था। एनसीबी की मुंबई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर नशे की खेप बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि पार्सल कर्नाटक से भेजा गया था और मुंबई होते हुए इसे कतर जाना था। स्क्रीनिंग के दौरान नशे की खेप पकड़ी ना जाए इसलिए पाइप पर एल्युमिनियम फाइल लपेटकर उस पर कॉपर की तार लपेट दी गई थी। कुरियर भेजने वालों ने अपना नाम पता फर्जी दिया था। खाड़ी देशों में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े जाने पर सजा बेहद सख्त है इसलिए आरोपी इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं जिससे ड्रग्स पकड़े जाने पर भी उनका नाम  सामने ना आए। एनसीबी ने एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इससे अलावा मुंबई पुलिस ने भी दो अलग-अलग मामलों में 50 कार्रवाई करते हुए लाख रुपए के नशीले  पदार्थ बरामद किए हैं।

करिश्मा प्रकाश लापता

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर  करिश्मा प्रकाश को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुईं। एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक करिश्मा से संपर्क नहीं हो पा रहा है इसलिए उनके मुंबई स्थित घर के बाहर समन चिपका दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को करिश्मा के घर छापा मारकर एनसीबी ने ड्रग्स बरामद करने का भी दावा किया है। एनसीबी अब गुरूवार को करिश्मा से पूछताछ की कोशिश करेगी।  

Tags:    

Similar News