पंढरपुर विधानसभा की रिक्त सीट पर 17 को चुनाव, 2 मई को मतगणना

पंढरपुर विधानसभा की रिक्त सीट पर 17 को चुनाव, 2 मई को मतगणना

Tejinder Singh
Update: 2021-03-16 15:48 GMT
पंढरपुर विधानसभा की रिक्त सीट पर 17 को चुनाव, 2 मई को मतगणना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पंढरपुर से विधायक भारत भालके के निधन से खाली हुई सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों की विधानसभा की रिक्त 14 सीटों को लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की है।

राकांपा के विधायक भारत भालके कोरोना की चपेट में आने के बाद बीते साल नवंबर में निधन हो गया। उनके निधन से पंढरपुर विधानसभा की एक सीट खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 23 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 30 मार्च तक भरे जायेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल है। उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 2 मई को होगी।

वहीं मध्यप्रदेश के दमोह सीट से कांग्रेस की ओर से जीत दर्ज करने वाले विधायक राहुल सिंह लोधी के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे के बाद यह सीट खाली है। विधायक लोधी कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए है। उससे पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। तब से यह सीट खाली है। इस पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा।
 

Tags:    

Similar News