महाराष्ट्र नाइन ए साइड क्रिकेट टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन महाराष्ट्र नाइन ए साइड क्रिकेट टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

Tejinder Singh
Update: 2021-10-27 14:32 GMT
महाराष्ट्र नाइन ए साइड क्रिकेट टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ऋषिकेश (उत्तराखंड) में 22 से 24 अक्टूबर को आयोजित फेडरेशन नाइन ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की क्रिकेट टीम ने दिल्ली की क्रिकेट टीम को पराजित कर लगतार जीत हासिल कर हैट्रिक पूरी की है। इस प्रतियोगिता में देश की आठ क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पंजाब का समावेश है। महाराष्ट्र की टीम में खेल रहे गोंदिया के खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन से ही टीम को सफलता मिल पाई है। गोंदिया के अश्विन सहारे नामक खिलाड़ी ने मात्र 12 गेंदों में 50 रन बनाए। लीग मैच के दौरान नाबाद 137 व 102 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। सहारे ने पूरी प्रतियोगिता में कुल 32 छक्के लगाए। लीग कम नॉकआउट मैच में महाराष्ट्र टीम ने फाइनल तक सभी मैच जीतकर फेडरेशन कप पर कब्जा किया। महाराष्ट्र की ओर से अश्विन सहारे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते 2 शतक के साथ 300 रन बनाए। मुंबई के चिन्मय पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्ध शतक के साथ 250 रनों की पारी खेली। अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज व चिन्मय पटेल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। कार्तिक तुरकर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके। महाराष्ट्र टीम में गोंदिया के अश्विन सहारे, सुमित तांडी, कार्तिक तुरकर, राजेंद्र आर, सचिन कनका, पवन बघेले, ऋषभ नेवारे, बॉबी उके व मुंबई के चिन्मय पटेल, अनिकेत, डीके व मोहित का समावेश था। टीम के कोच मेहबूब पठान (मुंबई), श्रीकांत खोब्रागडे थे। टीम के विजयी होने पर नाइन ए साइड क्रिकेट असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष डा. विमलेश अग्रवाल, सचिव अनिल सहारे, विनय काथवटे, केतन तुरकर, सुरेश चौधरी, अशोक यादव, बाडा ठाकरे, अमोल जैसवार, पवन मेश्राम आदि ने शुभकामनाएं दी। 

विविध पुरस्कारों से सम्मानित हुई टीम

उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल महाराष्ट्र की टीम ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। टीम को विजेता ट्राफी, गोल्ड मेडल, ट्रैक सूट, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 

Tags:    

Similar News