सीहोर में किसानों को पीएम फसल बीमा में ज्यादा राशि मिली : मप्र सरकार

सीहोर में किसानों को पीएम फसल बीमा में ज्यादा राशि मिली : मप्र सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-20 15:47 GMT
सीहोर में किसानों को पीएम फसल बीमा में ज्यादा राशि मिली : मप्र सरकार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र सरकार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत सीहोर जिले में किसानों को अधिक राशि मिली है। बयान में कहा कि सीहोर जिले में कृषकों को सोयाबीन फसल में अधिक नुकसान होने से अधिक राशि प्राप्त हुई है कृषक दशरथ सिंह पटवारी हल्का नं. 41 ग्राम अवंतिपुरा को बीमा दावा राशि 1,81,345 रुपये प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार कृषक मनोहर सिंह पटवारी हल्का नं. 42 ग्राम महोडिय़ा को राशि 1,21,949 रुपये, कृषक अशोक कुमार गुप्ता पटवारी हल्का नं. 42 ग्राम महोडिया को 1,40,752 रुपये, कृषक सिद्धनाथ सिंह पटवारी हल्का नं. 47 ग्राम संग्रामपुर को 97 हजार 480 रुपये, कृषक भरतसिंह गेहलोत पटवारी हल्का नं. 52 ग्राम संग्रामपुर को 94 हजार 697 रुपये, कृषक शेरसिंह पटवारी हल्का नं. 35 ग्राम तकीपुर को 85 हजार 732 रुपये, कृषक पर्वतसिंह पटवारी हल्का नं. 64 ग्राम धबोटी को 76 हजार 636 रुपये, कृषक नरसिंह पटवारी हल्का नं. 68 ग्राम बडऩगर को 84 हजार 882 रुपये और कृषक हरिचरण पटवारी हल्का नं. 07 ग्राम सेमरादांगी को 66 हजार 539 रुपये प्राप्त हुए हैं।

सीहोर जिले की रेहटी तहसील के पटवारी हल्का 44 में वास्तविक उपज तथा थ्रेश होल्ड उपज में फसल कटाई प्रयोगों में कमी मात्र 2 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर रही। इस वजह से बीमा दावा राशि अत्यन्त कम रही। दूसरी ओर जिन पटवारी हल्के में फसल कटाई प्रयोगों में थ्रेश होल्ड तथा वास्तविक फसल कटाई में अधिक अंतर रहा, वहाँ ज्यादा फसल बीमा राशि बनी। 
इसी तहसील के पटवारी हल्का 42 में थ्रेश होल्ड उपज से वास्तविक उपज में अंतर फसल कटाई प्रयोगों में 319 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर रहा। इस कारण से इस पटवारी हल्के के ग्रामों में किसानों को फसल बीमा राशि अधिक मिली।    

इस प्रकार यह स्पष्ट है कि पीएम फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार पिछले 5 सालों में फसल कटाई प्रयोगों के मान से वास्तविक उपज के अंतर के अनुसार बीमा राशि का भुगतान होता है। कटाई अंतर कम होने पर बीमा राशि कम प्राप्त होती है और वास्तविक उपज का अंतर ज्यादा होता है तो दावा राशि ज्यादा प्राप्त होती है। यह भी कि पीएम फसल बीमा योजना क्षेत्र आधारित है। किसानवार योजना नहीं है।

Similar News