दुर्ग : व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक की भावभीनी विदाई

दुर्ग : व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक की भावभीनी विदाई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-09 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क दुर्ग | दुर्ग 08 जुलाई 2020 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनिल श्रीवास्तव 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आयोजित विदाई समारोह में विभाग के सेवानिवृत्त अपर संचालक श्री सी.के. शुक्ला, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक श्री पी.सी. वर्मा, महाप्रबंधक, श्री राजीव शुक्ला व सीएसआईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक श्री सिमोन एक्का व सीएसआईडीसी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक के सेवाकाल में पदस्थापना दौरान विभिन्न जिलो में कार्यरत रहने के दौरान उनके साथ कार्य अनुभवों को श्री सिमोन एक्का, श्री सी.के. शुक्ला, श्री पी.सी. वर्मा और श्री भूपेन्द्र कुमार गौर प्रबंधक, श्री कपिल कुशवाहा, प्रबंधक, श्री तुषार त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक, श्री शैलेन्द्र सिंह सहायक प्रबंधक व उद्योगपति श्री विनोद शुक्ला द्वारा साझा किया गया। श्री अनिल श्रीवास्तव के कार्यशैली व नेतृत्व क्षमता को सभी ने सराहा व सेवानिवृत्ति पश्चात् उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों के आधार पर सभी कार्य को आत्मविश्वास व विभागीय ज्ञान से सुचारू रूप से संचालित करने का सुझाव दिया गया। अधिकारियों व सभी कर्मचारियों द्वारा शाॅल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। क्रमांक 914

Tags:    

Similar News