चार जोड़ी ट्रेनें एक मई से चलेंगी बिलासपुर के बजाय उसलापुर से

शहडोल चार जोड़ी ट्रेनें एक मई से चलेंगी बिलासपुर के बजाय उसलापुर से

Safal Upadhyay
Update: 2023-03-18 08:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से चलकर शहडोल से गुजरने वाली चार जोड़ी अप-डाउन ट्रेनें 1 मई से बिलासपुर स्टेशन नहीं चलेंगी। ये चारों ट्रेन अब उसलापुर स्टेशन से रायपुर की ओर रवाना होंगी। बिलासपुर जोनल प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब इन चारों ट्रेनों के रिजर्वेशन रूट से बिलासपुर जंक्शन को हटा दिया गया है। चार ट्रेनों में से दो ट्रेनें साप्ताहिक हैं जो कि एक सप्ताह पहले यानी 24 और 25 अप्रैल से ही उसलापुर से चलेंगी। इन ट्रेनों में दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं। एक मई से बिलासपुर स्टेशन के बजाय ये ट्रेनें दाधापारा रेलवे स्टेशन से बाइपास लाइन से उसलापुर चली जाएंगी। इन ट्रेनों में 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उसलापुर से चलेगी। वहीं साप्ताहिक होने के कारण 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 अप्रैल से एवं 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 अप्रैल से, 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से, 12450 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अप्रैल से उसलापुर से चलेगी।
 

Tags:    

Similar News