सब्सिडी के नाम पर लोगों से वसूले पैसे, की धोखाधड़ीएसपी के निर्देश पचिटफंड कंपनी पर मामला 

सब्सिडी के नाम पर लोगों से वसूले पैसे, की धोखाधड़ीएसपी के निर्देश पचिटफंड कंपनी पर मामला 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-09 10:29 GMT
सब्सिडी के नाम पर लोगों से वसूले पैसे, की धोखाधड़ीएसपी के निर्देश पचिटफंड कंपनी पर मामला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित गढ़ाफाटक जगदीश मंदिर के पास लाइफ केयर सोसायटी के नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर शासकीय योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी दिलाने का झाँसा देकर सैकड़ों लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति व्यक्ति 610 रुपये के हिसाब से वसूली कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की गई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार कंपनी में काम करने वाली पारूल पाठक द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि चिटफंड कंपनी का संचालन करने वाले मनीष कनौजिया द्वारा लोगों को बताया जाता था उसकी कंपनी पूरी तरह वैध है एवं सरकार के द्वारा हर साल ऑडिट किया जाता है। कंपनी द्वारा लोगों को हेल्थ स्कीम प्रदान किए जाने के अलावा विधवा पेंशन, बेरोजगार भत्ता, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली बिल स्कीम व रसोई गैस सब्सिडी दिलाने के नाम पर चेन सिस्टम के माध्यम से लोगों को जोड़कर धोखाधड़ी की गई। जिस पर मामला दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News