निःशुल्क आवासीय व भोजन की सुविधा डिप्लोमा कोर्स करने वालो के लिए

निःशुल्क आवासीय व भोजन की सुविधा डिप्लोमा कोर्स करने वालो के लिए

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, विदिशा। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनुसूचित जाति के छात्र एवं छात्राओं हेतु निःशुल्क भोजन एवं आवासीय सुविधायुक्त तकनीकी विषयों में डिप्लोमा कोर्स करने वालो के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अनुसूचित जाति, जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि महाविद्यालयीन, जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय सीनियर बालक, कन्या छात्रावास के अधीक्षको को पत्र प्रेषित कर अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं जो शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है। शासकीय क्षेत्रों के पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित डॉ बाबा साहब अम्बेडकर, एकलव्य योजना के अंतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश हेतु ऑन लाइन काउंसलिंग समय सारणी सत्र 2020-21 के लिए चरणवार जारी की गई थी अब संस्था स्तर की काउंसलिंग कार्य के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर की सायं तीन बजे तक किया जा सकेगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को 17 से 20 अक्टूबर तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Similar News